पीरबाबा मंदिर के शिव मंदिर भनेई में श्रावण मास के आरम्भ से ही शिव महापुराण पाठ के आयोजन का आज हुआ समापन
पीरबाबा मंदिर के शिव मंदिर भनेई में श्रावण मास के आरम्भ से ही शिव महापुराण पाठ के आयोजन का आज हुआ समापन
ज्वाली : दीपक शर्मा /
पीर बाबा मंदिर के शिव मंदिर भनेई में श्रावण मास के आरंभ से 11 जुलाई से शिव महापुराण पाठ का आयोजन किया गया जिसका समापन आज मंगलवार को पूरे मन्त्रों उच्चारण के साथ हवन करवाया गया तथा दूर-दूर से आई महिलाओं और पुरुषों द्वारा विशाल कीर्तन के आयोजन में अपनी अपनी हज़ारी भरी बही भगवान शिव भोलेनाथ के भंडारे में परशाद ग्रहण का निहाल हुए | इस अवसर पर इस कार्यक्रम के आयोजन नरेंद्र बाबा ने अपनी अमृतवाणी से सभी भक्तों को निहाल किया तथा इस अवसर पर सभी भक्तजनों को श्रावण मास के शिव महापुराण पाठ के समापन पर सभी को आशीर्वाद दिया तथा भगवान शिव पार्वती से सभी की मनोकामना पूर्ण करने का आह्वान किया |इस अवसर पर उन्होंने सभी संगत को संदेश देते हुए कहा कि सभी कार्यों के साथ हर सुख दुख में भगवान का नाम लेना अति आवश्यक है तथा अपने आप को उसमें समर्पित करना ही सच्ची भक्ति है| क्योंकि यही जीवन का सत्य है|
कोई टिप्पणी नहीं