उपायुक्त किन्नौर ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - Smachar

Header Ads

Breaking News

उपायुक्त किन्नौर ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 उपायुक्त किन्नौर ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


किन्नौर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने और बहाली कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के उद्देश्य से उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज विभिन्न स्थलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कल्पा उपमंडल के तहत पोवारी स्लाइडिंग प्वाइंट और कचरा संयंत्र केंद्र पोवारी का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को आपदा प्रबंधन कार्यों में गति लाने और स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क का जो हिस्सा धंस रहा है, उसकी स्थायी मरम्मत जल्द से जल्द पूरी की जाए ताकि आमजन को यातायात संबंधी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

इसके अतिरिक्त, डॉ. शर्मा ने पूह उपमंडल के रिस्पा नाले में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बहाली कार्यों को प्राथमिकता दी जाए और स्थानीय लोगों की बुनियादी सुविधाओं को शीघ्र बहाल किया जाए। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से जल शक्ति विभाग को क्षेत्र में सिंचाई एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।

कचरा संयंत्र केंद्र का औचक निरीक्षण

दौरे के दौरान उपायुक्त ने पोवारी स्थित कचरा संयंत्र केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सूखे और गीले कचरे का पृथक निपटान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रणाली को मजबूत किया जाए और जन-जागरूकता अभियानों के माध्यम से लोगों को कचरा प्रबंधन की जानकारी दी जाए।

हर संभव सहायता का आश्वासन

डॉ. शर्मा ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए अधोसंरचना के नुकसान का आकलन भी किया और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बहाली कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी विभाग समन्वय से कार्य करें।

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग के अधिकारी तथा पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।




कोई टिप्पणी नहीं