हरिपुर-गुलेर सड़क पर रिटेनिंग वाल धंसी, विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

हरिपुर-गुलेर सड़क पर रिटेनिंग वाल धंसी, विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

 हरिपुर-गुलेर सड़क पर रिटेनिंग वाल धंसी, विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल


देहरा-ज्वाली मुख्य सड़क मार्ग पर हरिपुर से कुछ ही दूरी पर गुलेर पुल के पीछे तीखे मोड़ पर बनी रिटेनिंग वाल धंस जाने से लोगों में भारी रोष है। सड़क के चौड़ीकरण के चलते इस स्थान पर हाल ही में रिटेनिंग वाल का निर्माण किया गया था, लेकिन पहली ही बारिश में इसके धंस जाने से निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।


गौरतलब है कि इस सड़क को खोलने के लिए जगह-जगह पर रिटेनिंग वाल लगाई जा रही है, ताकि भारी वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो सके। मगर हरिपुर से गुलेर के बीच पुल के समीप बने इस तीखे मोड़ पर दीवार नीचे धंस गई, जिससे सड़क का एक हिस्सा असुरक्षित हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर कोई बड़ा वाहन इस मोड़ पर दीवार की ओर खिसक जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।


लोगों ने लोक निर्माण विभाग पर सवाल उठाए हैं कि जब कुछ ही दिन पहले बनी यह दीवार बरसात नहीं झेल पाई, तो आगे वाहनों का भार कैसे सह पाएगी। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग जल्दबाजी में और घटिया निर्माण कर रहा है, जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।


हालांकि गनीमत रही कि दीवार धंसने से किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन इस घटना ने विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस प्रकार की लापरवाही पर अंकुश नहीं लगाया गया तो भविष्य में बड़े हादसे हो सकते हैं।


इस मामले में लोक निर्माण विभाग हरिपुर के सहायक अभियंता गुरुबचन सिंह ने बताया कि यह दीवार बरसात से पूर्व बनाई गई थी, लेकिन बारिश के कारण नीचे की मिट्टी खिसक जाने से दीवार धंस गई। उन्होंने कहा कि सड़क का कार्य अभी प्रगति पर है और विभाग शीघ्र ही इस दीवार का पुनर्निर्माण कर देगा।


स्थानीय लोग अब विभाग से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि आगे निर्माण की गुणवत्ता से समझौता न किया जाए और सड़क पूरी तरह सुरक्षित बनाई जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं