दरोट के एक शख्स ने नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज रास्ता खुलबाने को की अपील
दरोट के एक शख्स ने नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज रास्ता खुलबाने को की अपील
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें क्षेत्र के कस्बा दरोट के एक शख्स माडू राम ने मंगलवार को तहसील कार्यलय में नायब तहसीलदार रे के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज रास्ता खुलबाने को गुहार लगाई है.
ज्ञापन सौंपने उपरांत करीब 3 बजे मिडिया से रूबरू होते हुए माडू राम ने कहा उनका रास्ता उन्ही के पड़ोसियों ने पिछले लंबे समय से रोक रखा है जिसे खुलबाने के लिए एसडीएम से अपील की थी लेकिन वह भी उन्हें राहत नहीं दिलबा पाए.
उन्होने मुख्यमंत्री के साथ -साथ राजस्व मंत्री व जिलाधीश कांगड़ा से भी अपील की है कि उनका रास्ता खुलबाया जाए.
कहा रास्ता बंद रहने की बजह से वह पिछली करीब चार फसले बीजने से भी बंचित रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं