गुज्जरों को आश्रय देने बाले भी उतने ही दोषी जितने अपराधी, - Smachar

Header Ads

Breaking News

गुज्जरों को आश्रय देने बाले भी उतने ही दोषी जितने अपराधी,

 गुज्जरों को आश्रय देने बाले भी उतने ही दोषी जितने अपराधी,

पर्यावरण प्रेमी के बोल 


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने मंगलवार दोपहर बाद करीब दो बजे बनाल में मिडिया से रूबरू होते हुए कहा कि गुज्जरो को आश्रय देने बाले लोग भी उतने की दोषी हैं जिसने कि अपराधी.

कहा जखाड़ा क्षेत्र में कुछ शरारती लोगों ने कुछ गरीब किसानों की बर्ड सेंचुरी एरिया से जुड़ी भूमि को ही गुज्जरों के पास बेच दिया है.जहां पर अब गुजरो ने डेरे लगा लिए हैं.

जिस पर किसान काफ़ी परेशान हैं कहा किसानो ने उक्त समस्या बारे पंचायत को भी अबगत करबा दिया है.

वहीं उन्होने कहा वह उक्त मामले को जल्द माननीय न्यायलय में ले जाने बाले हैं.

उन्होने कहा पल्ली व बुहल खड्ड एसडीएम फतेहपुर के कार्यक्षेत्र में आती. है.

जहां पर भी गुज्जरों ने ढेरे लगा रखे.

कहा जिसके बारे में उन्होने एसडीएम. फतेहपुर को लिखित निबेदन किया है कि वह उक्त जगह को गुज्जरों से मुक्त कराये अन्यथा आश्रय देने पर उनके खिलाफ भी माननीय न्यायलय में अपील दायर कर दी जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं