लंज,कांगडा़ : गज खड्ड पुल पर दोनों तरफ शुरुआत में पड़े बड़े-बड़े गड्ढे
लंज,कांगडा़ : गज खड्ड पुल पर दोनों तरफ शुरुआत में पड़े बड़े-बड़े गड्ढे
विभाग कर रहा बड़ी अनहोनी का इंतजार
शाहपुर : जनक पटियाल /
32 मील रानीताल सड़क मार्ग पर गज खड्ड पुल पर पुल के दोनों तरफ बड़े बड़े गड्ढे पड़ गए हैं जिससे दोपहिया वाहनों सहित बड़े वाहनों को भी गुजरने में समस्या आ रही है। आपको बता दें कि इस सड़क मार्ग पर रोजाना कई अधिकारियों का आवागमन होता है लेकिन सभी नजर अंदाज कर निकल जाते है। स्थानीय लोग इस बारे में विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवा चुके है लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं। शायद विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।गौरतलब हो कि पिछले साल भी इस तरह से पुल दोनों ओर शुरुआत में ही गड्ढे पड़ गए थे जिसमें एक स्कूटी सवार के गिरने से महिला की दुःखद मृत्यु हो गई थी।उनके बाद विभाग नींद से जागा ओर गड्ढों को भरा गया। लेकिन अब दोबारा से उसी जगह पर गड्ढे पड़ गए है। बरहाल बुद्धिजीवी वर्ग ने लोकनिर्माण विभाग से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द इन गड्ढों को भरा जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
लोक निर्माण विभाग लंज के एसडीओ अनुज कौड़ल के वोल
उधर, लोक निर्माण विभाग लंज के एसडीओ अनुज कौड़ल ने बताया की भारी बरसात के करण यह गड्ढा फिर से पड़ गया है मौसम खुलने पर इसको जल्दी ही ठीक करवा दिया जाएगा और सड़क को रिपेयर में डाला हुआ है जैसे ही बजट आएगा पूरी सड़क की फिर से ठीक करवा दिया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं