नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी पर हो सख्त कार्रवाई जिसने पत्रकार को घुमाकर थपड़ मारने की कोशिश की:धनेश गौतम
नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी पर हो सख्त कार्रवाई जिसने पत्रकार को घुमाकर थपड़ मारने की कोशिश की:धनेश गौतम
पत्रकार ने पूछा सवाल तो नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी बोले घुमा के दुंगा थप्पड़
कुल्लू : ओम बौद्ध /
पत्रकार को घुमाकर थपड़ मारने की कोशिश करने बाले एनएचएआई के अधिकारी पर सख्त कार्रवाई हो अन्यथा पत्रकारों को दूसरा रास्ता अपनाना पड़ेगा। यह बात नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष धनेश गौतम ने कही। उन्होंने कहा कि जब हमारे एक पत्रकार बनाला औट के पास कवरेज कर रहे थे और उस दौरान जब पत्रकार ने अधिकारी से सवाल किया कि क्या मार्ग बहाल हो गया तो अधिकारी अपना आपा खो बैठा और पत्रकार को घुमाकर थपड़ मारने की कोशिश की गई यही नहीं अधिकारी ने कह भी डाला कि मैं तुझे घुमाकर थपड़ मारूंगा। धनेश गौतम ने कहा कि यह घटना शर्मनाक है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी को जहां अपना बयान देना चाहिए था वहीं पत्रकार को धमकाने लगा। उन्होंने कहा कि उक्त अधिकारी का यह आचरण हरगिज सहन नहीं होगा। उन्होंने एनएचएआई के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाए अन्यथा नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन पूरे प्रदेश भर में आक्रोश में हर कार्रवाई करने को तैयार है और हर जिला में अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के अधिकारियों के खिलाफ सभी पत्रकार एकजुट हैं और पत्रकारों के खिलाफ इस तरह की घटनाएं हरगिज सहन नहीं होगी। उन्होंने कहा कि या तो अधिकारी सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे या फिर कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें।
कोई टिप्पणी नहीं