पर्यावरण प्रेमी ने वीडियो व्यान जारी कर बताया वर्ड सेंचुरी एरिया में हुई प्लांटशन में चर रही गुज्जरो की भैंसे - Smachar

Header Ads

Breaking News

पर्यावरण प्रेमी ने वीडियो व्यान जारी कर बताया वर्ड सेंचुरी एरिया में हुई प्लांटशन में चर रही गुज्जरो की भैंसे

 पर्यावरण प्रेमी ने वीडियो व्यान जारी कर बताया वर्ड सेंचुरी एरिया में हुई प्लांटशन में चर रही गुज्जरो की भैंसे 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने शनिवार दोपहर करीब 12 बजे वीडियो व्यान जारी कर बताया पट्टा से लेकर मंझार तक वर्ड सेंचुरी एरिया में हुई प्लांटेशन में गुज्जरों की भैंसे चर रही हैं.

उन्होने कहा कुछ लोगों ने वर्ड सेंचुरी एरिया के साथ लगती गरीब किसानों की भूमि गुज्जरो की शरणस्थली बनाई हुई है.

जिसके बारे में लोगों ने डीजीपी के साथ ही निचले स्तर अधिकारियो को भी लिखा था.

लेकिन आज दिन तक कोई भी कार्रवाही नहीं हुई.

बताया वह लोग डर रहे हैं कि कही कल को गुज्जरो को शरण देने के आरोप में उनके खिलाफ कार्रवाही न हो जाए.

बताया गुज्जरो को उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में ठहराने के पीछे जितने शरण देने बाले लोग जिम्मेबार है.

उतने ही बिभागीय अधिकारी भी जो शिकायत मिलने के बाद भी कार्रवाही नहीं कर रहे हैं..

उन्होने कहा जल्द ही गुज्जरो को शरण देने बालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाही शुरू हो रही है.

कोई टिप्पणी नहीं