भारी बारिश से भरुपलाहड़ में तबाही - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारी बारिश से भरुपलाहड़ में तबाही

 भारी बारिश से भरुपलाहड़ में तबाही

तीन गौशालाएं और एक मकान क्षतिग्रस्त, पीड़ितों ने लगाई प्रशासन से मदद की गुहार


शाहपुर : जनक पटियाल /

हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश कहर बरपा रही है। जगह-जगह भूस्खलन और मकानों-पशुशालाओं के क्षतिग्रस्त होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की भरुपलाहड़ पंचायत में मंगलवार देर रात हुई मूसलधार बारिश से तीन गौशालाएं और एक मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।


कहां-कहां हुआ नुकसान


गांव रुम्बल में ईश्वर दास की गौशाला ढह गई।


करनोला गांव में प्रवीण कुमार उर्फ कन्नू और बलवीर सिंह की गौशालाएं बारिश की भेंट चढ़ गईं।


रविंद्र कुमार का मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।



गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जानी नुकसान नहीं हुआ।


मकान मालिक ने बताई आपबीती


क्षतिग्रस्त मकान के मालिक रविंद्र कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें दीवारों में दरारें आने का पता चला, उन्होंने समय रहते घर का सारा सामान बाहर निकाल लिया। फिलहाल वह अपने भाई के घर में अस्थायी रूप से शरण लिए हुए हैं।


ग्रामीणों की चिंता


ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पटवारी को घटना की जानकारी दे दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण गांव में कई घर और पशुशालाएं खतरे की जद में हैं। ऐसे में यदि प्रशासन जल्द राहत व पुनर्वास की व्यवस्था नहीं करता तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।


प्रशासन की प्रतिक्रिया


इस संबंध में जब नायब तहसीलदार हारचक्कियां से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पटवारी को मौके पर जाकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही रिपोर्ट प्रशासन को प्राप्त होगी, प्रभावित परिवारों को मुआवजा और जरूरी सहायता जल्द उपलब्ध करवा दी जाएगी।


ग्रामीणों की मांग


पीड़ित परिवारों सहित ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि वे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को फिर से पटरी पर ला सकें। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि पंचायत स्तर पर राहत शिविर और अस्थायी व्यवस्था की जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित ठिकाना मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं