ज्वाली के कैहरिया चौक में लम्बे जाम से लोग परेशान, प्रशासन पर उठे सवाल
ज्वाली के कैहरिया चौक में लम्बे जाम से लोग परेशान, प्रशासन पर उठे सवाल
ज्वाली
उपमंडल जवाली के व्यस्तम कैहरिया चौक में इन दिनों लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा यहां नालियों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते सड़क का बड़ा हिस्सा खुदाई के कारण संकरा हो गया है। नतीजा यह है कि सुबह और शाम के समय जब ट्रैफिक दबाव बढ़ता है तो वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं।
आधे घंटे तक फंसे रहे वाहन चालक
मंगलवार को हालात और बिगड़ गए जब चौक से लेकर जवाली कोर्ट और कैहरिया तालाब तक आधे घंटे से भी ज्यादा लंबा जाम लग गया। सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं और लोगों को घंटों परेशान होना पड़ा। खासकर स्कूल बसों, ऑफिस जाने वाले लोगों और एंबुलेंस जैसी जरूरी सेवाओं को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
वाहन चालकों का गुस्सा
लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है। कैहरिया चौक जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में केवल एक ही पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है, जो इतने बड़े ट्रैफिक दबाव को संभाल पाने में पूरी तरह से असमर्थ है। वहीं रास्ते के किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियों ने समस्या को और बढ़ा दिया है।
एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि “हर रोज यही समस्या बनी रहती है। सड़क किनारे गाड़ियों के खड़े होने से चौक और भी तंग हो जाता है। पुलिस की मौजूदगी नाममात्र की है।”
प्रशासन की नाकामी पर उठे सवाल
लगातार हो रही इस समस्या ने स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को नाराज कर दिया है। लोगों का कहना है कि यह प्रशासन की नाकामी है कि वह सड़क निर्माण कार्य और ट्रैफिक प्रबंधन को साथ-साथ संतुलित नहीं कर पा रहा है।
डीएसपी ने दिए सख्त निर्देश
इस विषय पर जब डीएसपी बीरी सिंह से बात की गई तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने सड़क किनारे खड़े वाहनों के चालान करने के निर्देश जारी किए और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजकर ट्रैफिक को सामान्य करवाया।
डीएसपी ने कहा कि “ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जल्द ही अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
लोगों ने की स्थायी समाधान की मांग
स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक नालियों का कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक वैकल्पिक ट्रैफिक व्यवस्था बनाई जाए। साथ ही कैहरिया चौक पर स्थायी रूप से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं ताकि रोजाना लगने वाले लंबे जाम से छुटकारा मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं