तीन बार एसएमसी रावमापा चलवाड़ा के प्रधान रहे कुलबंत ठाकुर अब बने महाविद्याल के पीटीए प्रधान - Smachar

Header Ads

Breaking News

तीन बार एसएमसी रावमापा चलवाड़ा के प्रधान रहे कुलबंत ठाकुर अब बने महाविद्याल के पीटीए प्रधान

 तीन बार एसएमसी रावमापा चलवाड़ा के प्रधान रहे कुलबंत ठाकुर अब बने महाविद्याल के पीटीए प्रधान 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें राजकीय महाविधालय जवाली में गुरुवार को म्हाविधालय प्रशासन व अभिभाबको की बैठक का आयोजन महाविद्यालय प्रिंसिपल दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में हुआ.

जिसमे सर्वसहमति से म्हाविधायलय की पेरेंट्स -टीचर एसोसिएशन का गठन किया गया.

जिसमे तीन बार स्कूल प्रबंधन समिति राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलवाड़ा के प्रधान रहे कुलबंत ठाकुर को महाविधालय की पेरेंट्स -टीचर एसोसिएशन का प्रधान चुना गया.

अपने संबोधन में नवनियुक्त प्रधान ने महाविद्याहलय प्रशासन व पेरेंट्स का आभार जताया तो वहीं भरोसा दिलबाया कि महाविधालय के बिकास के लिए उनसे जो भी बन पाएगा वह प्रयास किया जाएगा.. तो वहीं प्रिंसिपल दिनेश शर्मा ने नबनियुक्त प्रधान व टीम को बधाई दी साथ ही उम्मीद जताई कि पेरेंट्स -टीचर एसोसिशन बच्चों के बिकास के लिए हर समय महाविद्याल प्रशासन का सहयोग करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं