रोजगार पर सदन को गुमराह कर रही है सरकार, मुख्यमंत्री के बयान अविश्वसनीय : जयराम ठाकुर
रोजगार पर सदन को गुमराह कर रही है सरकार, मुख्यमंत्री के बयान अविश्वसनीय : जयराम ठाकुर
शिमला : गायत्री गर्ग /
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वर्तमान सरकार पर रोजगार को लेकर झूठ बोलने और सदन को गुमराह करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार लगातार आंकड़ों से खिलवाड़ कर रही है और मुख्यमंत्री सदन के अंदर व बाहर दोनों जगह गलत तथ्य प्रस्तुत कर जनता और युवाओं को धोखा दे रहे हैं।
रोजगार पर झूठे दावे : “11 हजार नौकरियां कहां गईं?”
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने 2024 में विधानसभा में दावा किया था कि 34,980 युवाओं को रोजगार दिया गया है। लेकिन स्वतंत्रता दिवस 2025 पर मुख्यमंत्री स्वयं कह रहे हैं कि उन्होंने केवल 23,191 नौकरियां दी हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर एक ही सरकार के दो अलग-अलग बयानों में 11,000 नौकरियां कहां गायब हो गईं?
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह स्थिति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री के हर बयान पर संदेह किया जाने लगा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा—
कांग्रेस की गारंटियों पर निशाना
जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने युवाओं से 1 लाख सरकारी नौकरियों और 5 लाख रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन अब खुद मुख्यमंत्री इन गारंटियों से पीछे हट गए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में आते ही सुक्खू सरकार ने सबसे पहले 15,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाला और डेढ़ लाख पद एक झटके में खत्म कर दिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने चुनावों के दौरान युवाओं को “ठूंजा साल की पक्की और पेंशन वाली नौकरी” का सपना दिखाया, लेकिन अब वही वादे हवा हो गए हैं।
भाजपा विधायकों का वॉकआउट
उन्होंने बताया कि रोजगार के मुद्दे पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया। बाद में मीडिया से बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयानों की कोई विश्वसनीयता नहीं रह गई है और यह प्रदेश के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
“मुख्यमंत्री सिर्फ झूठ के सहारे”
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल झूठ बोलकर और बहाने बनाकर समय निकाल रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार पर से जनता का भरोसा उठ चुका है और यह स्थिति लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री पर हमले की निंदा
इसके साथ ही जयराम ठाकुर ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुखद और शर्मनाक करार दिया।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ इस प्रकार का बर्ताव किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हो सकता।
उन्होंने मांग की कि हमले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ताकि समाज में यह संदेश जाए कि ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं