पौवारी में डम्पिंग क्षेत्र के पास मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस ने जनता से पहचान में सहयोग की अपील की
पौवारी में डम्पिंग क्षेत्र के पास मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस ने जनता से पहचान में सहयोग की अपील की
रिकांगपिऔ
जिला किन्नौर के पौवारी क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने कूड़ा डम्पिंग क्षेत्र के समीप एक युवक का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना तुरंत थाना रिकांग पिऔ पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर प्राथमिक जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार मृतक युवक नग्न अवस्था में पाया गया है। उसके पास से कोई पहचान पत्र अथवा दस्तावेज नहीं मिले हैं जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है। विशेष बात यह है कि उसके बाएं हाथ की कलाई पर “RK” अक्षर का टैटू अंकित है, जो उसकी पहचान में महत्वपूर्ण सुराग साबित हो सकता है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिऔ भेजा गया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि मामला संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का प्रतीत होता है, जिसके सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
पुलिस की जनता से अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है। यदि किसी को मृतक युवक के संबंध में जानकारी हो या उसकी पहचान की जा सके तो तुरंत थाना रिकांग पिऔ के दूरभाष नंबर 01786-222210 पर संपर्क करें। साथ ही यदि किसी व्यक्ति का कोई परिजन अथवा परिचित लापता है तो वे क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिऔ के शव गृह में आकर पहचान कर सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक किन्नौर का बयान
पुलिस अधीक्षक किन्नौर ने बताया कि शव की शिनाख्त होते ही मामले की दिशा और स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान और मृत्यु के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
अचानक युवक का शव मिलने से पौवारी क्षेत्र में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएँ फैल गई हैं। स्थानीय लोग उम्मीद जता रहे हैं कि पुलिस शीघ्र ही मामले की गुत्थी सुलझाकर सच्चाई सामने लाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं