गोहर के तुना में बस दुर्घटना में घायलों का हाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

गोहर के तुना में बस दुर्घटना में घायलों का हाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

 गोहर के तुना में बस दुर्घटना में घायलों का हाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर


मंडी : अजय सूर्या / 

 बल्ह उपमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शुक्रवार शाम 5 बजे जानकारी के अनुसार नाचन विधानसभा क्षेत्र के तुन्ना में हुई बस दुर्घटना के घायलों से नेरचौक मेडिकल कॉलेज जाकर मुलाकात की। उन्होंने सभी मरीजों की स्थिति की जानकारी ली और चिकित्सकों को घायलों के समुचित इलाज के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "यह दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी घायल को इलाज में कोई कमी न हो।"

उन्होंने घायलों के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और विश्वास दिलाया कि सरकार और प्रशासन हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएगा।

इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मेडिकल कॉलेज प्रशासन भी मौजूद रहा। लोगों ने जयराम ठाकुर के इस संवेदनशील कदम की सराहना की।

फोटो कैप्शन : बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों का कुशल क्षेम जानते पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

कोई टिप्पणी नहीं