यांगला नाले में बाढ़ आने से जन जीवन अस्त व्यस्त
यांगला नाले में बाढ़ आने से जन जीवन अस्त व्यस्त
विधायक ने किया इलाके का दौरा
केलांग : ओम बौद्ध /
यांगला क्षेत्र के गुलधार नाले में अचानक बादल फटने की घटना से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। विधायक ने इस प्राकृतिक आपदा के बाद शनिवार को यांगला गांव का निरीक्षण जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम ने किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों के साथ नुकसान का जायज़ा लिया और प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र राहत कार्यों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण दल के साथ जिला अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर जी विशेष रूप से मौजूद रहे। उनके साथ उप प्रधान अनिल , बीडीसी सदस्य प्रोमिला , वरिष्ठ नागरिक ज्ञान सिंह जी, राजू, विक्रम , प्रेम लाल तथा श्रीमती मानदासी भी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों के समक्ष पेयजल, सिंचाई और आवागमन से जुड़ी समस्याओं को उठाया, जिन पर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक मरम्मत कार्य तुरंत आरंभ किए जाएं ताकि लोगों को राहत मिल सके।
इस आपदा से खेतों, रास्तों और स्थानीय आधारभूत ढांचे को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल प्रशासन और ग्रामीण मिलकर जी स्थिति को सामान्य करने में जुटे हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं