अतिरिक्त उपायुक्त ने मंडी-कुल्लू फोरलेन पर लिया नुकसान का जायजा, सड़क बहाली के दिए निर्देश
अतिरिक्त उपायुक्त ने मंडी-कुल्लू फोरलेन पर लिया नुकसान का जायजा, सड़क बहाली के दिए निर्देश
मंडी
मंडी जिला में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। जगह-जगह भूस्खलन और ब्यास नदी के बढ़ते जलस्तर से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) गुरसिमर सिंह ने मंगलवार को चंडीगढ़-मनाली फोरलेन मार्ग पर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन हीरेमठ भी उनके साथ मौजूद रहे।
पंडोह व अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण
एडीसी ने पंडोह क्षेत्र में बगलामुखी रोपवे के समीप डयोढ़ में हुए सड़क धंसाव व भूस्खलन की स्थिति का निरीक्षण किया। इसके अलावा जोगणी माता मंदिर के आसपास तथा द्वाडा क्षेत्र में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से फोरलेन सड़क को हुए नुकसान की भी विस्तृत समीक्षा की।
इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी भी मौजूद रहे। एडीसी ने दोनों विभागों को फोरलेन सड़क की त्वरित बहाली और सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
वाहनों और यात्रियों के लिए व्यवस्था
गुरसिमर सिंह ने बताया कि इस मार्ग पर वर्तमान में अधिकांश व्यावसायिक वाहन फंसे हुए हैं। जिला प्रशासन की ओर से इन वाहन चालकों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने के साथ-साथ भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
राहत शिविर स्थापित
आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोह और जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में राहत शिविर स्थापित किए हैं। इन शिविरों में लगभग 300 लोगों के ठहरने की क्षमता है।
यातायात नियंत्रण के लिए ठहराव स्थल
फोरलेन मार्ग पर सात मील, नौ मील और पंडोह सहित विभिन्न स्थानों पर यातायात नियंत्रित करने के लिए ठहराव स्थल चिन्हित किए गए हैं। यहां से वाहनों को केवल सुरक्षित परिस्थितियों में ही आवागमन की अनुमति दी जा रही है, ताकि दुर्घटनाओं की आशंका को टाला जा सके।
जनजीवन सामान्य बनाने की कवायद
एडीसी ने बताया कि जिला प्रशासन, संबंधित विभागों, स्वयंसेवी संगठनों और स्थानीय लोगों के सहयोग से जनजीवन को सामान्य करने और आवागमन बहाल करने के लिए दिन-रात कार्य किया जा रहा है।
लोगों से अपील
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे ब्यास नदी, खड्डों और नालों के समीप न जाएं। मौसम विभाग की चेतावनियों और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें तथा केवल आवश्यक होने पर ही यात्रा करें।
आपातकालीन संपर्क नंबर
किसी भी आपात स्थिति में लोग जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दूरभाष नंबरों 01905-226201, 226202, 226203, 226204 और टोल-फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं