सियाचिन में वीरगति को प्राप्त हुआ लाहौल का लाल, खराब मौसम के चलते पार्थिव शरीर नहीं पहुँच पाया घर
सियाचिन में वीरगति को प्राप्त हुआ लाहौल का लाल, खराब मौसम के चलते पार्थिव शरीर नहीं पहुँच पाया घर
लाहौल-स्पीति : रंजीत लाहौली /
जनजातीय जिला लाहौल घाटी के किशोरी गांव के अरुण कुमार (27) का सियाचिन ग्लेशियर में रविवार को आकस्मिक निधन हो गया। जानकारी के अनुसार अरुण कुमार को अचानक सिर में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और उन्होंने वीरगति प्राप्त कर ली।
भारतीय सेना के वीर जवान अरुण कुमार का पार्थिव शरीर भारतीय वायुसेना के हैलीकॉप्टर से लेह से चंडीगढ़ लाया गया। इसके बाद पार्थिव शरीर को लाहौल घाटी भेजने की तैयारी की गई थी, लेकिन लगातार खराब मौसम के कारण अब तक पार्थिव शरीर को घाटी तक नहीं पहुँचाया जा सका है। इस कारण परिजनों सहित समूचे क्षेत्र में शोक और व्याकुलता का माहौल बना हुआ है।
इस दुखद घटना पर उदयपुर एसडीएम अलीशा चौहान ने कहा कि प्रशासन लगातार सेना और वायुसेना अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए है। जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, अरुण कुमार का पार्थिव शरीर लाहौल लाया जाएगा और पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अरुण कुमार के आकस्मिक निधन की खबर से किशोरी गांव सहित पूरे लाहौल क्षेत्र में गम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि अरुण कुमार बचपन से ही जुझारू स्वभाव का था और सेना में जाकर देशसेवा करना उसका सपना था, जो उसने पूरा किया। लेकिन कम उम्र में उसका यूं वीरगति को प्राप्त हो जाना सबके लिए गहरा आघात है।
गांव के बुजुर्गों ने कहा कि अरुण कुमार ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं और उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं