1 लाख मोतियों को बदन पर लपेटकर छा गई कपूर खानदान की बेटी, हीरे सोने वाली जाह्नवी की चमक भी कर गई धुंधली
1 लाख मोतियों को बदन पर लपेटकर छा गई कपूर खानदान की बेटी, हीरे सोने वाली जाह्नवी की चमक भी कर गई धुंधली
इंडस्ट्री में एक्ट्रेस अपने स्टाइल स्टेटमेंट का काफी ध्यान रखती हैं। ऐसे में वह अपने लुक्स के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट भी करके देखती हैं और कई बार कहर ढा जाती हैं। अब कपूर खानदान की इस बिटिया रानी ने 1 लाख मोतियों को अपने बदन पर लपेटकर सबका दिल जीत लिया है।बॉलीवुड हसीनाएं अपने फैशन को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं, इन दिनों जाह्नवी कपूर का फैशन सबको मात दे रहा था। एक्ट्रेस ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में कभी हीरे, तो कभी सोने से जड़े कपड़े पहनकर हर किसी को पीछे छोड़ दिया था, लेकिन अब उनके ही परिवार की एक हसीना उन्हें टक्कर दे गई। इस हसीना ने 1 लाख मोतियों में लिपटकर गजब ही ढा दिया।दरअसल, यहां हम जाह्नवी के चाचा संजय कपूर की बिटिया रानी शनाया की बात कर रहे हैं, जो जल्द ही फिल्मी पर्दे पर अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। ऐसे में ये खूबसूरत बाला अक्सर ही अपने लुक्स के चलते लाइमलाइट में आ जाती है, तो इस बार तो उन्होंने कयामत ही ढा दी|
कोई टिप्पणी नहीं