ज्वाली के पनालथ घाड़ निवासी ने फिल्मी स्टाइल में सुसाइड लीला रची,तैर कर पहुंचा रैंसर टापू ,लोग हुए स्तब्ध - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली के पनालथ घाड़ निवासी ने फिल्मी स्टाइल में सुसाइड लीला रची,तैर कर पहुंचा रैंसर टापू ,लोग हुए स्तब्ध

ज्वाली के घाड़ निवासी ने फिल्मी स्टाइल में सुसाइड लीला रची,तैर कर पहुंचा रैंसर टापू ,लोग हुए स्तब्ध 

ज्वाली : उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत पनालथ वार्ड नं 5 के साथ लगते डैम में फिल्मी स्टाइल में एक व्यक्ति ने ग्राम पंचायत पनालथ वार्ड नं 5 निवासी ने सुसाइड करने की लीला रचते हुए हरसर घाड़ के साथ लगते पोंग डैम के किनारे शनिवार को दोपहर करीब 12वजे अपनी स्कूटी को गिराते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर कहा मैं अपने आप को खत्म करने जा रहा हूं और मेरी मौत का कोई जिम्मेदार नहीं हैं। इसके साथ कहा कि अव मेरे मरने पर अव सभी वहुत खुश होंगे ऐसे कहते हुए पोंग डैम में छलांग लगा दी, तथा पोंग डैम के बीच एक टापू रैसर मे शाम तकरीबन 5 बजे पहुंच गया। वहीं सोशल मीडिया में यह घटना वायरल होने पर लोगों ने इस व्यक्ति को ढूंढना शुरू किया। तथा पुलिस थाना में इसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दी गई। वहीं वर्ल्ड लाइफ के गार्ड ने इस व्यक्ति को रैसर में देख पूछताछ कर एसडीएम ज्वाली विचित्र सिंह को इस वात की जानकारी दी।


इसके दौरान उन्होंने पुलिस टीम गठित कर पुलिस टीम को रैसर भेजा गया यहां ज्वाली पुलिस वाथू की लड़ी से वोट के माध्यम से इस व्यक्ति को लेकर ज्वाली लेकर आए तथा सिविल अस्पताल मेडिकल चेकअप करने के दौरान उसकी माता के सपूत किया । तब उसकी माता व लोगों ने राहत की सांस ली।

सोचने वाली बात यह है कि इस पोंग डैम में जिस टापू तक पहुंचने के लिए वोट में तकरीबन 30,40 मिन्ट लगते वहां तक यह तैरकर पहुंचा।

इसकी जानकारी डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह ने देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत पनालथ के एक व्यक्ति की सोशल मीडिया में सुसाइड करने का स्टेटस वायरल करने की जानकारी मिली तथा लापता होने की शिकायत मिलने पर इस व्यक्ति को रैसर में वर्ल्ड लाइफ के गार्ड के माध्यम से मिलने की जानकारी मिलते हुए पुलिस टीम द्वारा ज्वाली सिविल अस्पताल में मेडिकल चेकअप के दौरान इसकी माता के सपूत कर दिया गया।

अब व्यक्ति के दिमाग में क्या चल रहा वह तो वो जाने या भगवान पर यह जीवन अनमोल है इसे यूं व्यर्थ नि गवाएं।

कोई टिप्पणी नहीं