नशा तस्कर से 105 ग्राम हेरोइन बरामद
नशा तस्कर से 105 ग्राम हेरोइन बरामद
शाहपुर (जनक सिंह):- एएनपी की टीम ने नशा तस्कर से 105 ग्राम हेरोइन बरामद की। गुप्त सूचना के दौरान टीम ने नाका लगाकर शिवमंदिर मठोली के पास पकड़ा आरोपी।
एएसपी एन्टी नारकोटिक्स पुलिस फोर्स राजिंदर जायसवाल के नेतृत्व में एएसआई सुरेश कुमार, एसआई अजैब सिंह हेड कॉन्स्टेबल रॉकी,हेमराज और कॉन्स्टेबल सुमित कुमार और अमित कश्यप ने जसूर मठोली में शिवमन्दिर के पास नाका लगाकर देर रात एक नशा तस्कर से 105 ग्राम हेरोइन बरामद की।
टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जसूर से राजा तालाब की तरफ एक पंजाब नम्बर मोटरसाइकिल नशीले पदार्थ के साथ आ रहा है।इसके बाद करीब रात 12 बजे मठोली में नाका लगाकर 26 वर्षीय विनोद कुमार निवासी पठानकोट से तलाशी के दौरान 105.43 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपी के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं