खेहर में 6.78 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार
खेहर में 6.78 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर)- आपको बता दें पुलिस कि टीम ने खेहर नामक स्थान पर 6.78 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को हिरासत में लिया है।
इस बारे बुधवार दोपहर बाद एक बजे प्रेस रिलीज जारी करते एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया है।
एसपी नूरपुर ने बताया कि पकड़े गए युवकों कि पहचान अभिषेक व बंश निवासी बतराहन के रूप में हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं