एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मठोली शिवमन्दिर के पास पकड़ी 105ग्राम हेरोइन - Smachar

Header Ads

Breaking News

एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मठोली शिवमन्दिर के पास पकड़ी 105ग्राम हेरोइन

 एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मठोली शिवमन्दिर के पास पकड़ी 105ग्राम हेरोइन

देर रात 12 बजे के करीब पठानकोट निवासी व्यक्ति से पकड़ी हेरोइन  


 शाहपुर : जनक सिंह 

गुप्त सूचना के दौरान टीम ने नाका लगाकर शिवमंदिर मठोली के पास पकड़ा आरोपी

एएसपी एन्टी नारकोटिक्स पुलिस फोर्स राजिंदर जायसवाल के नेतृत्व में एएसआई सुरेश कुमार, एसआई अजैब सिंह हेड कॉन्स्टेबल रॉकी,हेमराज और कॉन्स्टेबल सुमित कुमार और अमित कश्यप की टीम ने जसूर मठोली में शिवमन्दिर के पास नाका लगाकर देर रात एक नशा तस्कर से 105 ग्राम हेरोइन बरामद की।

टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जसूर से राजा तालाब की तरफ एक पंजाब नम्बर मोटरसाइकिल नशीले पदार्थ के साथ आ रहा है।इसके बाद करीब रात 12 बजे मठोली में नाका लगाकर 26 वर्षीय विनोद कुमार निवासी पठानकोट से तलाशी के दौरान 105.43 ग्राम हेरोइन बरामद की।आरोपी के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं