उपायुक्त किन्नौर ने हिम भोग मक्की का आटा को आधिकारिक तौर पर जिला में किया लॉन्च - Smachar

Header Ads

Breaking News

उपायुक्त किन्नौर ने हिम भोग मक्की का आटा को आधिकारिक तौर पर जिला में किया लॉन्च

 उपायुक्त किन्नौर ने हिम भोग मक्की का आटा को आधिकारिक तौर पर जिला में किया लॉन्च 


उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने आज अपने कार्यालय कक्ष से खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा बनाए गए हिम भोग मक्की का आटा को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया।

उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में मक्की के आटे को आम लोगों के लिए उपलब्ध करवाने के लिए यह कार्य आरम्भ किया है जिसके तहत जनजातीय जिला किन्नौर के सभी 68 राशन डिपुओं में हिम भोग मक्की का आटा उपलब्ध करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह आटा 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध है जो कि एक किलो या 5 किलो की पैकिंग में उपलब्ध है।

डॉ अमित कुमार शर्मा ने जिला के सभी राशन कार्ड उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि सभी अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें ताकि राशन कार्ड ब्लॉक न हों व राशन कार्ड उपभोक्ताओं को भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले किन्नौर धनवीर ठाकुर, निरीक्षक खाद्य आपूर्ति चंदू लाल सहित अन्य उपस्थित थे।

इसके उपरांत उपायुक्त ने जेएसडब्ल्यू द्वारा संचारित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊरनी का भी दौरा किया तथा संबंधित अधिकारियों से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में चलाई जाने वाली गतिविधियों का जायजा लिया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अरविंद्र सिंह व प्रधान ऊरनी ग्राम पंचायत अनिल नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं