बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरा होने पर बचत भवन चम्बा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरा होने पर बचत भवन चम्बा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

 बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरा होने पर  बचत भवन चम्बा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन 


 चम्बा : जितेन्द्र खन्ना /

कार्यक्रम में उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने मुख्य अतिथि को शॉल व टोपी पहनाने सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की उपनिदेशक सेवानिवृत कैप्टन अनुमेहा पराशर ने अपने अनुभव सांझा करते हुए उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। वहीं, महिला पुलिस थाना की प्रभारी उपनिरीक्षक रजनी ने महिलाओं से जुड़े कानून को लेकर विस्तार से जानकारी सांझा की। इस मौके पर उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में आज ही के दिन हरियाणा के पानीपत में इस अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के समाज में सकरात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया है कि बालिकाओं को शिक्षा और अपने सपनों को पूरा करने के अवसर प्राप्त हों। उन्होंने कहा कि जिला चम्बा में 22 जनवरी से लेकर 8 मार्च तक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए ज़िला में प्रतिदिन 8 मार्च तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। इससे पहले उपायुक्त ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम के उपरांत आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं ने जागरुकता रैली भी निकाली। उपायुक्त ने रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी चम्बा अरविंद सिंह चौहान, डीएसपी जितेंद्र चौधरी सहित कई गणमान्य भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं