सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग ने मनाई बेटियों की लोहड़ी - Smachar

Header Ads

Breaking News

सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग ने मनाई बेटियों की लोहड़ी

 सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग ने मनाई बेटियों की लोहड़ी


 बटाला : संजीव नैयर, अविनाश शर्मा /

 सामाजिक सुरक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग चंडीगढ़ तथा जिला प्रोग्राम अधिकारी गुरदासपुर जसमीत कौर के निर्देशानुसार बाल विकास परियोजना अधिकारी मैडम रछपाल कौर द्वारा फतेहगढ़ चूड़ियां ब्लॉक के आंगनवाड़ी केंद्र जागला सर्किल नसरके में बेटियों की लोहड़ी मनाई गई। जिला गुरदासपुर। जिसमें उप-मंडल मजिस्ट्रेट फतेहगढ़ चूड़ियां मैडम श्रीमती वीरपाल कौर मुख्य अतिथि थीं और गुरप्रीत कौर (सरपंच कोटला बामा), चेयरमैन पनसप बलबीर सिंह पानू की पत्नी विशेष रूप से शामिल हुईं। इस अवसर पर माताएं अपनी छोटी बच्चियों को साथ लेकर आई थीं तथा मैडम रछपाल कौर ने बच्चियों की माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों का सम्मान करना चाहिए तथा बेटियों की लोहड़ी भी बेटों की तरह मनानी चाहिए। बेटियों को अच्छे संस्कार देने चाहिए तथा उन्हें शिक्षित करना चाहिए। हमें उन्हें लिखकर समसामयिक बनाना चाहिए। आज के समय में लड़कियां विभिन्न पदों पर आसीन हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं। लड़कियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। इसके अलावा मुख्य अतिथि एस.डी.एम. मैडम ने इन बच्चों की माताओं को भी बधाई दी और कहा कि आज बेटियां बेटों से कम नहीं हैं और हर क्षेत्र में सफलतापूर्वक आगे बढ़कर अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें भ्रूण हत्या और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। साथ ही इस अवसर पर बेटियों की लोहड़ी मनाने के लिए भी प्रयास किए जाने चाहिए, जोकि सामाजिक सुरक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक सराहनीय कदम है तथा विशेष अतिथि मैडम श्रीमती गुरप्रीत कौर (सरपंच) ने भी नवजात बच्चों को बधाई दी। नवजात बच्चियों को मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि द्वारा लोहड़ी उपहार देकर सम्मानित किया गया। अंत में बाल विकास परियोजना अधिकारी मैडम रछपाल कौर द्वारा मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि को सम्मानित किया गया तथा धन्यवाद किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं