घर से कार लेकर चंडीगढ़ रवाना हुई युवती का शव मिला नंगल नहर में शव - Smachar

Header Ads

Breaking News

घर से कार लेकर चंडीगढ़ रवाना हुई युवती का शव मिला नंगल नहर में शव

घर से कार लेकर चंडीगढ़ रवाना हुई युवती का शव मिला नंगल नहर में शव 

मिली जानकारी के अनुसार मृतका बीते करीब तीन सालों से चंडीगढ़ में नौकरी करती थी। इन दिनों वह अपने घर आई थी और बीते सोमवार को ही अपने घर से कार लेकर चंडीगढ़ रवाना हुई थी, लेकिन बीच रास्ते में ही वह गायब हो गई। मंगलवार को उसका शव नग्न अवस्था में नहर से बरामद हुआ। बेटी की मौत के सूचना मिलने पर उसका पिता बीते दिन ही शव लेने रवाना हो गए।  

मृतक युवती की पहचान पुत्री हंस राज निवासी ग्राम पंचायत मसौली गांव सेरु जोगिंद्रनगर के तौर पर हुई है।घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। युवती की मौत कैसे हुई अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।


कोई टिप्पणी नहीं