18 जनवरी को सब स्टेशन सिद्धपुर के तहत बिजली बंद - Smachar

Header Ads

Breaking News

18 जनवरी को सब स्टेशन सिद्धपुर के तहत बिजली बंद

 18 जनवरी को सब स्टेशन सिद्धपुर के तहत बिजली बंद


धर्मशाला सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने सूचित किया है कि 33/11 केवी सब स्टेशन सिद्धपुर में बिजली लाइनों के जरूरी रख रखाव के चलते 18 जनवरी (शनिवार) को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक तंगरोटी और उथड़ा ग्रां में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा में ये कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं