मजदूरी कार्य से संबंधित टेंडर भरने की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2025- जिला नियंत्रक, - Smachar

Header Ads

Breaking News

मजदूरी कार्य से संबंधित टेंडर भरने की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2025- जिला नियंत्रक,

 मजदूरी कार्य से संबंधित टेंडर भरने की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2025- जिला नियंत्रक,


खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग जिला चम्बा द्वारा (https://hptender.gov.in) पोर्टल पर वर्ष 2025-26 के लिए खाद्यान्नों की मजदूरी से संबंधित कार्य के लिए थोक गोदाम चम्बा, मैहला. तीसा, सलूणी, चुवाडी, सिहुन्ता, बनीखेत व सुण्डला के लिये निविदाएं 02 फरवरी 2025 को सायं 05.00 बजे तक आमन्त्रित की गई हैं जोकि 02 फरवरी 2025 तक आनलाईन पोर्टल (https://hptender.gov.in) पर अपलोड होना आवश्यक है। प्राप्त निविदाएं दिनांक 3 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे उपायुक्त कार्यालय चंबा के सभागार में खोली जायेंगी। टैण्डर फार्म आनलाईन पोर्टल (https: hptender.gov.in) से डाउन लोड किए जा सकते हैं। यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले चंबा द्वारा दी गई है उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये इच्छुक व्यक्ति उनके कार्यालय के दूरभाष संख्या 01899222401 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं