शिमला में सड़क हादसा, एक की मौत और 3 घायल
शिमला में सड़क हादसा, एक की मौत और 3 घायल
![]() |
शिमला:- चौपाल थाना क्षेत्र में एक कार दुर्घटना हुई है। इस घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई है, जबकि 2 महिलाओं समेत कुल 3 लोग घायल हुए हैं। जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौपाल थाना क्षेत्र के लालपानी स्थित पेट्रोल पंप के पास एक आल्टो कार HP-63E 1929 लगभग 10 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस कार में जुब्बल के चार लोग सवार थे, जिनमें से सोनी राम, जो गांव क्यारकु डाकघर ढाढी गुनसा तहसील रोहड़ू के निवासी थे, की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, गीता राम, जो गांव झड़ग तहसील जुब्बल के निवासी हैं, राजमा देवी पत्नी गीता राम और सरोज देवी पत्नी बलदेव सिंह भी घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं