40 सालों से मौन, महाकुंभ में आए चाय वाले बाबा,यूपीएससी की Whats AAP पर करवाते तैयारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

40 सालों से मौन, महाकुंभ में आए चाय वाले बाबा,यूपीएससी की Whats AAP पर करवाते तैयारी

40 सालों से मौन, महाकुंभ में आए चाय वाले बाबा,यूपीएससी की Whats AAP पर करवाते तैयारी 


बाबा के एक छात्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं करीबन 5 सालों से महाराज जी से जुड़ा हूं। हम उनके बहुत ही अभारी है। समय-समय में बाबा हमारा यूपीएससी में हमारा मार्गदर्शन करते हैं। मौन धारण करने के बावजूद भी बाबा हमें इशारों और वाट्सऐप संदेशों के माध्यम से समझाते हैं। बाबा के बारे में सुनकर न सिर्फ भारतीय लोग बल्कि विदेशी भी चौंक रहे हैं और उनके इस भाव को नमन कर रहे हैं।

आपको बता दें कि यूपी के प्रतापगढ़ के 'चाय वाले बाबा' नाम से मशहूर भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इस बाबा को लेकर भी दुनिया पर में बहुत चर्चा हो रही है। यह बाबा पहले चाय बेचने का काम करते थे, इसलिए लोग इन्हें प्यार से चाय वाले बाबा कहते हैं। यह बाबा शहर के यूपीएससी के शिष्यों की व्हाट्सएप से मदद करते हैं। बाबा की खास बात यह है कि इन्होंने बीते 40 साल से न तो कुछ खाया है न ही कुछ बोला है। जीवित रहने के लिए यह बाबा बस रोजाना 10 कप चाय पीते हैं। इतना ही नहीं वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे लोगों की भी व्हाट्सएप से मदद करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं