पालमपुर पुलिस ने दो व्यक्तियों से बरामद की चरस - Smachar

Header Ads

Breaking News

पालमपुर पुलिस ने दो व्यक्तियों से बरामद की चरस

पालमपुर पुलिस ने दो व्यक्तियों से बरामद की चरस 

(पालमपुर : केवल कृष्ण शर्मा) पालमपुर पुलिस ने 10 जनवरी 2025 को न्यु व्रिज पालमपुर में मन्दिर के समीप मनीष निवासी बंड, डाकघर डोहग देहरियां, तहसील ज्वालाजी, जिला कांगड़ा (हि.प्र.) व विकास कुमार निवासी शोहता कोठी पहाडगंज हाल रिहाईस छयोर, डाकघर भुन्तर तहसील व जिला कुल्लू (हि.प्र.) के पास से 115 ग्राम चरस बरामद की है । 

इस सन्दर्भ में अभियोग जेर धारा 20,25,29-61-85 स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम में पंजीकृत पुलिस थाना किया गया है ।




कोई टिप्पणी नहीं