फतेहपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति की पेड़ से गिरने से हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति की पेड़ से गिरने से हुई मौत

फतेहपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति की पेड़ से गिरने से हुई मौत


लोगों ने सरकार से आर्थिक मदद को की अपील

फतेहपुर वलजीत ठाकुर:- आपको बता दें उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत भाटियाँ के गांव दरोट के एक अधेड़ व्यक्ति की घर के पास ही पेड़ से गिरने कारण मौत हो गई है । जिस कारण मृतक के गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है ।

मृतक के भाई ज्ञान सिंह ने शनिवार सुबह करीब दस बजे  बताया उसका छोटा भाई सुरेश कुमार करीब (45 ) सुबह पशुओं को चारा काटने घर के पास ही पेड़ पर चढ़ा था कि अचानक नीचे गिर गया ।जिस कारण उसकी मौत हो गई है ।

वहीं मृतक की पत्नी नरेश ने बताया उनके पति सुबह पेड़ पर चढ़े थे कि अचानक गिर गए। उनके दो बच्चे है जोकि अभी पढ़ाई कर रहे हैं ।

वहीं बार्ड सदस्य सोनिका ने बताया मृतक गरीब परिबार से सबन्ध रखता था उन्होने व अन्य लोगों ने सरकार से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद को गुहार लगाई है ।

कोई टिप्पणी नहीं