मेरठ के 6 डॉक्टरों पर किडनी निकालने के आरोप में एफआईआर - Smachar

Header Ads

Breaking News

मेरठ के 6 डॉक्टरों पर किडनी निकालने के आरोप में एफआईआर

मेरठ के 6 डॉक्टरों पर किडनी निकालने के आरोप में एफआईआर

मेरठ (बुलंदशहर):- मेरठ के 6 डॉक्टरों पर किडनी निकलने के आरोप लगे हैं। बुग़रासी कस्बा की रहने वाली एक महिला ने इलाज के दौरान धोखाधड़ी से किडनी निकलने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार 2017 में मेरठ के केएमसी में बुखार का इलाज करवाने गई थी। 20 मई 2017 को उसका ऑपरेशन किया गया। लेकिन जब 2022 में महिला ने अपना अल्ट्रासाउंड करवाया तो हैरान रह गई। उसकी एक किडनी गायब थी। महिला ने इसकी शिकायत कई अधिकारियों के साथ की लेकिन उसकी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हुई। अंततः पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पीड़िता द्वारा हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर पति पत्नी समेत 6 लोगों पर एफआईआर करवा दी गई।

पीड़िता का आरोप है कि 2022 में जब वह किडनी निकाले जाने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची, तो उससे अभद्रता की गई। दस्तावेज छीन लिए और धमकी दी गई। आरोप यह भी है कि जब पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली तो आरोपियों ने उसके घर पर आदमी भेजकर शिकायत वापस न लेने पर जान से मारने की भी धमकी दी। नरसेना थाना प्रभारी चंदगीराम सिंह ने बताया कि बुलंदशहर एसीजेएम तृतीय के आदेश पर छह डॉक्टरों सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मानव अंग प्रत्यारोपण संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि पूरा मामला झूठे तथ्यों पर आधारित है। उपभोक्ता फोरम में भी ये मामला विचाराधीन है। वह कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं