महाकुंभ में मां की रसोई में मिलेगा 9 रुपये में भरपेट भोजन,सीएम योगी ने किया उद्घाटन - Smachar

Header Ads

Breaking News

महाकुंभ में मां की रसोई में मिलेगा 9 रुपये में भरपेट भोजन,सीएम योगी ने किया उद्घाटन

महाकुंभ में मां की रसोई में मिलेगा 9 रुपये में भरपेट भोजन,सीएम योगी ने किया उद्घाटन 


सीएम योगी ने शुक्रवार (10 जनवरी, 2025) को अयोध्‍या में 'मां की रसोई'का उद्घाटन किया।

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरूआत हो रही है। इस पवित्र अवसर पर देश-विदेश से करोड़ों की संख्‍या श्रृंद्धालु प्रयाग नगरी गंगा में डुबकी लगाने पहुंचने वाले हैं। महाकुंभ की शुरूआत से पहले उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागनगरी में को बड़ी सौगात दी है।

सीएम योगी ने शुक्रवार (10 जनवरी, 2025) को अयोध्‍या में 'मां की रसोई'का उद्घाटन किया। इस रसोई में लोगों को महज 9 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। आइए जानते हैं प्रयागराज में कहां पर है ये मां की रसोई और इससे जुड़ी अहम बातें?

प्रयागराज में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को सामुदायिक 'मां की रसोई' का उद्घाटन किया। ये सामुदायिक 'मां की रसोई' प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में शुरू की गई है। इसका संचालन नंदी सेवा संस्थान द्वारा किया जाएगा।

प्रयागरराज के रानी नेहरू अस्पताल शुरू कई इस रसोई में महज 9 रुपये में भरपेट खाना दिया जाएगा। नंदी सेवा संस्थान स्वरूप द्वारा संचालित इस मां की रसोई में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को भोजन परोसा जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की सेवा के लिए ये शुरू की गई है।

मां की रसोई में आने वाले लोगों को महज 9 रुपये में भरपेट खाना उपलब्ध होगा। जिसमें दाल, चार रोटी, सब्जी, चावल, सलाद और मिठाई परोसी जाएगी।

एआआरएन अस्‍प्‍ताल के 2000 वर्ग फीट में बनाई गई ये 'मां की रसोई" पूर्ण रूप से वातानुकूलित है और इस एक मॉडल रेस्‍तां के स्‍टाइल में तैयार किया गया है। इसमें एक साथ 150 लोग साथ बैठकर खाना खा सकते हैं। मां की रसोई के संचालक नंदी सेवा संस्‍थान ने कहा ये रसोई अस्‍पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के उपयोगी होगी। वो यहां पर महज 9 रुपये में भर पेट हेल्‍दी भोजन कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं