बनूरी जल शक्ति विभाग उपमंडल कार्यालय का शीघ्र ताला नहीं खोला तो होगा बड़ा आंदोलन: त्रिलोक कपूर
बनूरी जल शक्ति विभाग उपमंडल कार्यालय का शीघ्र ताला नहीं खोला तो होगा बड़ा आंदोलन: त्रिलोक कपूर
कांगड़ा(पालमपुर):- "बनूरी जल शक्ति विभाग उपमंडल कार्यालय का शीघ्र ताला नहीं खोला तो होगा बड़ा आंदोलन" यह चेतावनी भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं पालमपुर से रहे भाजपा के प्रत्याशी त्रिलोक कपूर ने पालमपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहे।
भाजपा नेता ने कहा कि बनूरी क्षेत्र के इर्द गिर्द नगर निगम वार्ड में ही नहीं बल्कि इलाके की दर्जनों ऐसी पंचायतों की जनता लंबे समय से यह आग्रह करती आ रही है कि इस इलाके कि पेयजल समस्या के निवारण के लिए बनूरी में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का उप मंडल कार्यालय का होना अत्यंत आवश्यक है।
इसी के दृष्टिगत भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 30 मई 2022 को बनूरी में उप मंडल कार्यालय खोला ही नहीं बल्कि सहायक अभियंता व अन्य आवश्यक स्टाफ की पदों की व्यवस्था करके सुचारू रूप से कार्यालय का शुभारंभ कर दिया था।
जिसके फलस्वरूप 6 महीने तक कार्यालय लोगों की सेवा में बराबर काम करता रहा था लेकिन दुर्भाग्यवश जैसे कांग्रेस सत्ता में आई तो उन्होंने अन्य कार्यालय की भांति उस कार्यालय में भी तालाबंदी कर दी।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के निर्णय के विरुद्ध और स्थानीय विधायक की लापरवाही के विरुद्ध जनता के सामूहिक हस्ताक्षर के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका 501/23 दायर की।
जिसके फलस्वरुप न्यायालय के दखल द्वारा सरकार पर दबाव बना और फिर सरकार ने इस कार्यालय को शुरू करने के लिए 18 जुलाई 2024 को एक ऐसी अधिसूचना जारी कर दी जिसमें संबंधित विभाग में सहायक अभियंता का पद सृजित नहीं किया बल्कि एक पद वरिष्ठ सहायक और JOA IT सृजित किए हैं जिसमें न तो सहायक अभियंता और न ही कनिष्ठ अभियंता के पद शामिल है जबकि भाजपा शासन काल में इन पदों को पहले से सृजित किया गया था।
लेकिन माननीय विधायक से मेरा यह सवाल है कि जब भी हम जनता के विषयों को जनहित में हम उठाते हैं तो वो हमें जनता को गुमराह करने के आरोप लगाने में जरा भी देरी नहीं करते हैं, लेकिन मैं उनको यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं कोई राजनीतिक टूरिस्ट नहीं हूं कि चुनाव हारने के बाद जनता को छोड़ दें आखिर इतने बड़े झूठे षडयंत्रों के बावजूद पालमपुर की जनता ने 26000 वोट देकर मुझे अपना समर्थन दिया मेरी यह जिम्मेदारी बनती है कि मैं इनके हर ज्वलंत विषयों को लेकर सरकार के दरवाजे खटखटाता रहूं लेकिन आज मैं उनसे यह जानना चाहता हूं जब कार्यालय की व्यवस्था थी और आवश्यक स्टाफ अपनी सेवाएं दे रहा था तो उसे पर फिर ताला क्यों लगाया गया?
यही नहीं विधायक पालमपुर से यह भी पूछना चाहता हूं की दोबारा जब आपकी सरकार ने कोर्ट के दबाव के द्वारा 18 जुलाई 2024 को इसकी अधिसूचना जारी की उस नोटिफिकेशन के समय को भी आज 6 महीने 3 दिन का समय हो गया है।
भाजपा नेता ने कहा कि अगर शीघ्र उन्होंने सहायक अभियंता का पद नियमित रूप से सृजित करके इस कार्यालय को शुरू न किया तो भारतीय जनता पार्टी स्थानीय जनता के सहयोग से नगरी क्षेत्र की तरह एक विशाल आंदोलन करने पर मजबूर होगी।
उन्होंने कहा कि यही नहीं बनूरी के निकट ही आयुर्वेदिक विभाग के अंतर्गत आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी लोगों की सेवा में काम कर रही थी और इलाके के सैकड़ो लोग इस स्वास्थ्य केंद्र से लाभ ले रहे थे लेकिन आज बनुरी मतेहड़ की जनता उनसे यह पूछना चाहती है कि जब सभी विभागीय औपचारिकताएं पूरी करके डॉक्टर का पद ही नहीं बल्कि अन्य सहयोगी कर्मियों के पद को भी सृजित करके यह स्वास्थ्य संस्थान लोगों की सेवा में कार्य कर रहा था तो उसे पर भी ताला क्यों लगाया गया।
भाजपा नेता ने कहा कि पिछले दो वर्षों में पालमपुर विकास की पटरी से पूरी तरह उतर गया है जिस नगर निगम को पालमपुर की तस्वीर और तकदीर संवारने की उम्मीद से जनता देख रही थी आज वह सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुझे माननीय विधायक के गृह क्षेत्र लोहना में जाने का अफसर मिला वहां पर जिस प्रकार से सड़कों की, नालियों की व पेयजल की व्यवस्था चरमराई हुई है उसे यह स्पष्ट दिखाई देता है कि पालमपुर की जनता के साथ बहुत बड़ा छल हुआ है जिससे आज वह जूझ रहे हैं। यही नहीं क्षेत्र की कुछ सड़कों में जो तारकोल बिछाया गया है उसकी आयु एक सप्ताह से भी ज्यादा दिखाई नहीं दे रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं