फतेहपुर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बिजली कनेक्शन काटने के आदेश जारी बिल का भुगतान ना होने पर
फतेहपुर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बिजली कनेक्शन काटने के आदेश जारी बिल का भुगतान ना होने पर
फतेहपुर के सरकारी स्कूलों में बिजली कनेक्शन काटने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होने की संभावना है। सहायक अभियंता अभिजीत सिंह ने कहा कि स्कूलों को कई बार नोटिस दिए गए, लेकिन बिल जमा नहीं किए गए। मजबूरी में विभाग को यह सख्त कदम उठाना पड़ा है।अब दो दिनों के भीतर अन्य स्कूलों के कनेक्शन भी काटने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जबकि एक वरिष्ठ माध्यमिक पठशाला का एक लाख से अधिक बिल है, जिसे अदा ना करने पर कनेक्शन को काट दिया गया है उन्होंने बताया की क्षेत्र के 48 प्राथमिक स्कूलों पर बकाया बिल राशि 1,85,000 रुपए है, जिस कारण उनके कनेक्शन काटने के आदेश जारी किए गये है । मिडल, हाई और सेकेंडरी सहित कुल पांच स्कूल पर बकाया बिल ना भरने के कारण आदेश कनेक्शन काटने के आदेश हैं।
कोई टिप्पणी नहीं