भरमाड (सुघाल) के संदीप सिंह धीमान भारतीय वायु सेना में बने फ्लाइंग ऑफिसर - Smachar

Header Ads

Breaking News

भरमाड (सुघाल) के संदीप सिंह धीमान भारतीय वायु सेना में बने फ्लाइंग ऑफिसर

भरमाड (सुघाल) के संदीप सिंह धीमान भारतीय वायु सेना में बने फ्लाइंग ऑफिसर 

ज्वाली(कांगड़ा):-   उपमंडल ज्वाली की पंचायत भरमाड़ के गांव सुघाल संदीप सिंह धीमान भारतीय वायु सेना में फ्लाईंग आफिसर बनने खुशी की लहर है।  संदीप सिंह धीमान 14 दिसंबर को वायु सेना में हैदराबाद से कमीशन पास आऊट हुए है। संदीप सिंह धीमान का जन्म 26 जुलाई 2009 को हुआ। संदीप धीमान की प्रारम्भिक शिक्षा डी ए वी स्कूल रैहन से की है, तथा कॉमरेड राम चंद्र वरिष्ठ मा० पाठ० रैहन से 10+2 नॉन मेडिकल उत्तीर्ण की है। संदीप सिंह धीमान ने अपनी इस सफलता के लिए श्रेय अपने नाना स्व० कैस्टन साहिब सिंह दादा शेर सिंह, माता सुधा देवी, तथा व छोटी बहन आर्ची धीमान तथा अपने मामा संजय धीमान और अपने गुरुजनों व कड़ी मेहनत को दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं