मुख्यमंत्री ने भाषा एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक में की अध्यक्षता
मुख्यमंत्री ने भाषा एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक में की अध्यक्षता
शिमला :- मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भाषा एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बालक नाथ, माता चिंतपूर्णी, श्री नैनादेवी और ज्वालाजी मंदिर परिसरों के सौन्दर्यीकरण के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी वित्त वर्ष से सभी जिलों में ‘जिला स्तरीय उत्सव’ आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं