इंजेक्शन व टेबलेट तैयार करने वाली करोड़ों की मशीनरी जल कर हुई खाक - Smachar

Header Ads

Breaking News

इंजेक्शन व टेबलेट तैयार करने वाली करोड़ों की मशीनरी जल कर हुई खाक

इंजेक्शन व टेबलेट तैयार करने वाली करोड़ों की मशीनरी जल कर हुई खाक

सोलन (बद्दी) :-  यह दर्दनाक अग्नि कांड सुबह सवेरे तब हुआ जब दो बजे के करीब शिफ्ट का काम खत्म कर कर्मचारी लौट रहे थे और अगली शिफ्ट के करीब 40 कर्मचारी वहां काम पर आ गए थे। करीब 3:50 पर उद्योग के अंदर छोटा सा शार्ट-सर्किट हुआ। उसके बाद फैक्ट्री में अंधेरा छा गया और सारे परिसर में फायर अलार्म बजना शुरू हो गया जिसके बाद सभी कर्मचारी बाहर की ओर भाग गए और अंदर से धुआं निकलना शुरू हुआ। सिक्योरिटी ने आग के खतरे को भांप लिया और देखते ही देखते सारा उद्योग धुएं और धुंध के आगोश में समा गया। इस बीच बाहर पड़े ज्वलनशील कैमिकल ड्रमों को दूर हटा दिया गया। 

कुछ समय बाद उद्योग परिसर में फायर विभाग की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया गया है। आग बुझाने के लिए बद्​दी, नालागढ़ व वर्धमान सहित अन्य स्थानों से भी फायर के वाहनों की मदद ली जा रही है। कंपनी के पदाधिकारियों ने बताया कि उद्योग के अंदर दवाओं व इंजेक्शन बनाने का रॉ मैटीरियल, तैयार मैटीरियल, पैकिंग मैटीरियल भी रखा हुआ था जो सब राख हो गया है। इसके साथ ही करोड़ों की मशीनरी भी खाक हो गई है। घटना के बाद मौके का जायजा लेने विधायक राम कुमार चौधरी, एसडीएम विवेक महाजन, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे और जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। 


बद्दी के एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि हादसा शार्ट-सर्किट के कारण हुआ है। फिलहाल कोई जख्मी नहीं है लेकिन कंपनी की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। इस मामले की जांच भी होगी और सारे तथ्यों को जांचा जाएगा। जो कमियां थी उस विषय में स्पष्टीकरण लिया जाएगा। वहीं उद्योग प्रबंधक मनीष शाह व दमकल विभाग के कर्मियों ने बताया कि यह बहुत बड़ा नुकसान है। करीब 80 करोड़ का आकलन प्रथम दृष्टयता किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं