सरकार और संगठन साईकिल के दो पहियों की तरह....बिधायक भबानी सिंह पठानिया
सरकार और संगठन साईकिल के दो पहियों की तरह....बिधायक भबानी सिंह पठानिया
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- आपको बता दें ब्लॉक कांग्रेस फतेहपुर की बैठक रविबार को फतेहपुर में फतेहपुर विधायक भबानी सिंह पठानिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
जिसमे आल इंडियन कांग्रेस कमेटी की तरफ से तैनात किये गए कांगड़ा -चन्वा पर्यबेक्षक शांतनु चौहान बिशेष उपस्थित रहे ।
बैठक दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर गहन चर्चा करते हुए उपस्थित कांग्रसी कार्यकर्ताओ की राय जानी गई ।
इस दौरान करीब एक बजे अपने संबोधन में बिधायक भबानी सिंह पठानिया ने कहा सरकार व संगठन साईकिल के दो पहियों की तरह हैं ।
कहा कई बार ऐसा होता है कि सरकार नही होती लेकिन संगठन सक्रिय रहता है ।
कहा विधायक का कार्य जहां पंचायतों से जुड़े छोटे -मोटे कार्यों को करबाना होता है तो वहीं विधानसभा में बड़े प्रोजेक्ट लाना भी विधायक का काम है ।
जिसके तहत विधानसभा फतेहपुर में पिछले दो सालों से करीब साढे चार करोड़ के विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा चुका है ।
वहीं कांगड़ा -चंबा पर्यबेक्षक शांतनु चौहान ने कहा प्रदेश में अब नए संगठनों का निर्माण किया जा रहा है जिसमे कर्मठ व उर्जाबान कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जाएगा ।
ताकि आने बाले समय में संगठन की मजबूती पहले से भी ज्यादा बन पाए ।
कहा फिलहाल सभी विधानसभाओं में बैठकें कर कार्यकर्ताओ की राय ली जा रही है उसके बाद ब्लॉक स्तर के संगठन के चुनाव होंगे ।
कहा आने बाले फरवरी माह में ब्लॉक स्तर के संगठनों के चुनाव सम्पन्न करबा लिए जायेगें ।
व सभी ब्लॉक को अपने -अपने उर्जाबान अध्यक्ष मिल जाएंगे ।
इस मौके पर पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कर्ण पठानिया उर्फ मालटू, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रजिंदर पठानिया ,प्रधान हाड़ा सुशील कालिया ,बीडीसी संदेश कुमारी ,बलदेब ठाकुर ,राजीव कुमार ,शमशेर कंदोरिया ,कैप्टन हरि सिंह ,कैप्टन जीत कुमार शर्मा ,बाशला देवी ,निर्मल सिंह ,बिनय शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं