ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल जारी जल्द होगें - Smachar

Header Ads

Breaking News

ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल जारी जल्द होगें

ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल जारी जल्द होगें  

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पानी का बिल उपभोक्ताओं को जारी कर दिये जाएंगे। प्रदेश भर में पानी के कनेक्शनों के पंजीकरण का कार्य चल रहा है।पंजीकरण का कार्य  पूर्ण होते ही लोगों को प्रति कनेक्शन 100 रुपये मासिक बिल लिया जाएगा। हिमाचल में साल 2019 में जल जीवन मिशन स्कीम लॉन्च हुई थी। इससे पहले प्रदेश में करीब 7.63 लाख पानी के कनेक्शन थे, लेकिन प्रदेश में जेजेएम लॉन्च होने के बाद इस स्कीम के तहत 5 सालों में करीब 9.46 लाख घरों में पानी के नल लगाए गए। ऐसे में अब प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 17.09 लाख घरों में लोग नल से जल की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति कनेक्शन 100 रुपये मासिक बिल लिया जाएगा।कुछ श्रेणियों के लिए फ्री पानी की सुविधा को जारी रखा है। इनमें विधवाओं, तलाकशुदा महिलाएं, दिव्यांगजन व 50 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार शामिल हैं।जल शक्ति विभाग में ईएनसी अंजू शर्मा के अनुसार प्रदेश में पानी के कनेक्शनों के पंजीकरण का कार्य चल रहा है। इसके पूरा होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल जारी किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं