शादी के बीच मंडप से दुल्हन गहनों व नकदी संग हुई फरार, दूल्हे ने उठाया था खर्चा
शादी के बीच मंडप से दुल्हन गहनों व नकदी संग हुई फरार, दूल्हे ने उठाया था खर्चा
कमलेश कुमार को दूसरी विवाह करना पड़ा भारी, बीच मंडप से दुल्हन गहनों सहित हुई रफूचक्कर, जब तक दूल्हे कमलेश कुमार कुछ समझ पाता तब तक दुल्हन की माँ भी हो चुकी थी रफूचक्कर
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हैरान कर देने वाला यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के खजनी क्षेत्र से उभर कर सामने आया है। कमलेश की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी और उन्होंने दूसरी शादी के लिए एक महिला से संपर्क किया था. और शिव मंदिर भरोहिया में कमलेश कुमार अपनी दूसरी शादी के लिए विधि-विधान से तैयार हो रहे थे.
कमलेश जो कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के गोविंदपुर गांव के एक किसान हैं उन्होंने एक बिचौलिए को 30,000 रुपये कमीशन दिया था ताकि यह रिश्ता पक्का हो सके.
लेकिन शादी के दिन जो हुआ, वह पूरी तरह से उम्मीद के खिलाफ था. कमलेश ने मीडिया को बताया कि उन्होंने महिला को साड़ी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और गहने दिए थे और शादी के सारे खर्चे खुद उठाए थे.जैसे ही कमलेश और उनकी दुल्हन के बीच रीति-रिवाज शुरू हुए, दुल्हन ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और फिर वापस नहीं लौटी. कमलेश ने बताया कि जब वह काफी देर तक इंतजार करते रहे, तो उन्होंने देखा कि दुल्हन की मां भी गायब हो चुकी थी. कमलेश ने दुख जताते हुए कहा, 'मैंने तो बस अपनी टूटे परिवार को फिर से जोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन अब सब कुछ खो बैठा.
दक्षिण के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने भी पुष्टि की कि इस मामले में जांच की जाएगी अगर स्थानीय थाना में शिकायत की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं