मणिकर्ण (कुल्लू) पुलिस ने पकड़ा हत्यारा - Smachar

Header Ads

Breaking News

मणिकर्ण (कुल्लू) पुलिस ने पकड़ा हत्यारा

मणिकर्ण (कुल्लू) पुलिस ने पकड़ा हत्यारा

कुल्लू :-  मामला मनीकर्ण घाटी के कसोल का है जहां पर कुछ दिन पहले एक महिला की होटल में हत्या हुई थी तथा आरोपी घटना को अंजाम देने के उपरान्त फरार हो गये थे। पुलिस थाना मनीकर्ण में इस हत्याकांड में संख्या 07/25 अन्तर्गत धारा 103, 3(5) BNS अनुसार अभियोग पंजीकृत किया गया था। 

उक्त अभियोग में अन्वेषण के दौरान उच्च पुलिस अधिकारियों के कुशल नेतृत्व एवम् दिशा-निर्देशों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम के द्वारा हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। 

आरोपी से हत्या की वारदात को अन्जाम देने वाले इसके दूसरे साथी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हर पहलू में गहन पूछताछ जारी है। आरोपी को माननीय अदालत कुल्लू में पेश किया जाएगा और पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। ताकि हत्यारे के साथियों का पता चल सके।

कोई टिप्पणी नहीं