नवनियुक्त अध्यक्षा रागिनी रुकवाल ने की प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर से भेंट - Smachar

Header Ads

Breaking News

नवनियुक्त अध्यक्षा रागिनी रुकवाल ने की प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर से भेंट

नवनियुक्त अध्यक्षा रागिनी रुकवाल ने की प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर से भेंट 

पालमपुर :-  भाजपा संगठनात्मक जिला पालमपुर की अध्यक्षा श्रीमती रागिनी रुकवाल ने आज भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोकपुर से भेंट की। इस अवसर पर त्रिलोक कपूर ने उनको जिला अध्यक्षा के रूप में मिले नए दायित्व की बधाई व शुभकामनाएं दी, और  कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा राजनीतिक दल है जो सभी वर्गों को एक साथ जोड़कर काम करने पर विश्वास रखता है ।

पार्टी ने इन संगठनात्मक चुनाव में प्रयास किया है कि महिला, एससी, एसटी, ओबीसी, जैसे पिछड़े वर्ग से भी पार्टी में जुड़े भाई बहन संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां का नेतृत्व करें। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा की रागिनी एक लंबे समय से इस विचार परिवार में काम कर रही हैं, इससे पूर्व भी पार्टी से जुड़े महिला मोर्चा में अलग अलग दायित्व का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से सफलता पूर्वक करती रही हैं। 

मुझे आशा है कि रागिनी पार्टी के इस नए दायित्व में भी सबको साथ लेकर और क्षमता पूर्वक व अनुभवी कार्यकर्ताओं की टीम की रचना करके संगठनात्मक जिला पालमपुर को पार्टी में अधिक से अधिक ताकत देने में पूरी तरह प्रयासरत रहेगी ।


कोई टिप्पणी नहीं