राजन मनकोटिया (बिक्की ) ने प्रेसवार्ता कर बन विभाग पर लगाये आरोप
राजन मनकोटिया (बिक्की ) ने प्रेसवार्ता कर बन विभाग पर लगाये आरोप
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- अभिनेता राजन मनकोटिया (बिक्की ) ने प्रेसवार्ता करके आरोप लगाया की सिद्पुरघाड़ क्षेत्र में कई लोगों ने बन बिभाग की भूमि पर कब्जा कर रखा है ।जिसकी शिकायत भी बन बिभाग को की गई है फिर भी बिभाग द्वारा कोई भी कार्रवाही नही की जा रही है ।
विक्की ने कहा कि उन्हें तो ऐसा लगता है कि बिभाग भी अबैध कब्जे करने बाले लोगों के साथ मिला हुआ है। नजदीक ही के गांव भाटी में एक व्यक्ति ने बिभाग की करीब 50 कनाल भूमि से खैर के पेड़ कटबाने के बाद बगीचा लगा रखा है । जिसकी बन बिभाग व राजस्व बिभाग द्बारा निशानदेही भी करबाई गई लेकिन कब्जा छुड़बाने के लिए बाड़बंदी करना उचित नही समझा ।
इतना ही नही एक जगह पर तो बन बिभाग की भूमि पर पुली बना दी गई । जिसकी भी शिकायत विभाग के पास पहुंची थी। लेकिन बिभाग उक्त स्थल का निरीक्षण करना उचित न समझा। एक तरफ तो सरकार बनों को बचाने के लिए नित नए नियम बनाती रहती है, तो वहीं दूसरी तरफ बिभाग अबैध कब्जों को छुड़बाने में रुचि नही दर्शा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं