सेंट रुद्राक्ष कान्वेंट स्कूल खब्बल कथोली में बड़े धूम धाम से मनाया गया वार्षिक समारोह
सेंट रुद्राक्ष कान्वेंट स्कूल खब्बल कथोली में बड़े धूम धाम से मनाया गया वार्षिक समारोह
नगरोटा सुरियाँ (प्रेम स्वरूप शर्मा):- सेंट रुद्राक्ष कान्वेंट स्कूल खब्बल कथोली में वार्षिक समारोह में नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से खूब समा बांधा। समारोह में ज्वाली के जिला सहायक न्यायवादी रवि कुमार ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्कूल की और से प्रबंधक स्वर्ण सिंह राजपूत ने चार गरीब बेटियों को सिलाई मशीनें भेंट की। स्कूल हर साल गरीब बेटियों को सिलाई मशनें भेंट कर आत्म निर्भर बनाने में सहायता करता है। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित अभिभावकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि सहायक न्यायवादी रवि कुमार ने बच्चों को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया और अभिभावकों को बच्चों पर नशे की लत पर नजर रख कर उन्हें नशे से बचाने के लिए जागरूक रहना होगा। बाद में मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को पुरस्कार बांट कर सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्य मोनिका राणा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर अभिभावकों को बच्चों की परफॉर्मेंस बारे बताया।
कोई टिप्पणी नहीं