पिकअप व स्कूटी की टक्कर में स्कूटी चालक की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

पिकअप व स्कूटी की टक्कर में स्कूटी चालक की हुई मौत

पिकअप व स्कूटी की टक्कर में स्कूटी चालक की हुई मौत


फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):-  आपको बता दे जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते पुलिस थाना फतेहपुर के गनोड़ में रविवार सुबह करीब साढे दस बजे एक पिकअप गाड़ी व एक स्कूटी की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिस दौरान स्कूटी चालक की मौत हो गई।

मिली जानकारी अनुसार स्कूटी चालक मनदीप सिंह 24 बर्षीय पुत्र ज्ञान सिंह निबासी बदवाड़ा पँचायत कुटवासी स्कूटी लेकर फतेहपुर की तरफ जा रहा था । कि अचानक गनोड़ नामक स्थान पर सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी नम्बर एचपी 55ए 5107 के साथ टकरा कर नीचे गिर गया। जिसे स्थानीय लोगों द्बारा तुरन्त सिविल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

इस बारे थाना प्रभारी पबन गुप्ता ने कहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया है तो वहीं पिकअप चालक विक्रम पुत्र सुभाष निबासी छत्र जोगियां के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है

 

कोई टिप्पणी नहीं