मेटा ने मार्क जुकरबर्ग के बयान पर माफी मांगी - Smachar

Header Ads

Breaking News

मेटा ने मार्क जुकरबर्ग के बयान पर माफी मांगी

मेटा ने मार्क जुकरबर्ग के बयान पर माफी मांगी

नई दिल्ली:-  अश्विनी वैष्णव के पोस्ट पर Meta इंडिया के हेड शिवनाथ ठुकराल ने माफी मांगते हुए कहा कि मार्क जुकरबर्ग का बयान उन सभी सत्तारूढ़ पार्टियों के लिए था, जो 2024 में दोबारा सत्ता में वापस नहीं आए। यह भारत के लिए नहीं था। हम इसे अनजाने में की गई गलती का माफी मांगते हैं। भारत मेटा के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण देश है और हम इसके इनोवेटिव भविष्य के केन्द्र में रहने की कामना करते हैं। 

आपको बता दें कि मेटा ने सीईओ मार्क जुकरबर्ग के बयान पर माफी मांगी है। जुकरबर्ग ने एक निजी चैनल के साथ किए गए कार्यक्रम में पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के बारे में गलत जानकारी बता दी थी। इसे लेकर संसदीय कमिटी ने मेटा को समन करने का फैसला किया था। केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। मेटा ने मार्क जुकरबर्ग के इस बयान को 'अनजाने में की गई गलती' बताते हुए माफी मांगी है। 

जो रोगन एक्सपीरियंस के पॉडकास्ट में बोलते हुए मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि मौजूदा मोदी सरकार लोकसभा चुनाव 2024 में इसलिए हारी क्योंकि उनका कोविड-19 के दौरान प्रबंधन खराब रहा था। इस स्टेटमेंट पर केन्द्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव की प्रतिक्रिया के बाद संसदीय कमिटी ने मेटा को तलब करने का फैसला किया था। अश्विणी वैष्णव ने मार्क जुकरबर्ग को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और फेसबुक दोनों पर टैग किया था। इस कार्यक्रम में जुकरबर्ग ने भारत के साथ-साथ दुनिया के अन्य देशों की सरकार के चुनाव हारने की मुख्य वजह कोविड-19 में प्रबंधन का जिक्र किया था। 


केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्वीट में कहा कि कोविड के दौरान सरकार ने 800 मिलियन लोगों को मुफ्त में राशन और 2.2 बिलियन फ्री वैक्सीन देने का काम किया, जो दुनिया के लिए मिसाल है। यही कारण है कि कोविड जैसी महामारी के बाद भी भारत दुनिया का सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली अर्थव्यवस्था है, जिसकी वजह से पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार चुनाव में जीत दर्ज की है।

कोई टिप्पणी नहीं