सूर्य का आगमन शनि की राशि में होने से बदलेगी किस्मत इन राशियों के जातकों की
सूर्य का आगमन शनि की राशि में होने से बदलेगी किस्मत इन राशियों के जातकों की
मेष राशि
सूर्य का मकर राशि में गोचर मेष राशि वालों को बहुत पॉजिटिविटी देगा। बहुत एनर्जी देगा। बहुत ही प्रेरणा देगा और मेष राशि के लोग अपने अंदर छिपी हुई टैलेंट को बाहर लेकर आएंगे। बोल्ड डिसीजन लेंगे। चैलेंज स्वीकार करेंगे। लाइफ में रिस्क भी लेंगे और तेजी से आगे बढ़ेंगे। आपके कई अटके हुए काम बनते चले जाएंगे। पूरी तरह से डंका बजेगा। नौकरी और कारोबार में आपको अपने आप को साबित करने के कई मौके मिलेंगे।
वृष राशि
आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा. आपको वह मिलेगा जिसकी इच्छा आपको कई दिनों से थी. आपका कोई बिगड़ता हुआ काम बन जाने से काम में कांटीन्यूटी बनी रहेगी, इससे जल्द ही आपको भविष्य में अच्छे लाभ के योग हैं. आप माता-पिता के साथ कही घूमने का प्लान बनायेंगे, आपके अन्दर उत्साह देखने को मिलेगा. आपके पड़ोसी आपके अच्छे व्यव्हार की तारीफ़ करेंगे. मंदिर में पुष्प अर्पित करें, दिन मंगलमय रहेगा.
मिथुन राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आप किसी की सेवा करके पुण्य कमाएंगे. आपका दिन व्यस्तता से भरा हो सकता है. लेकिन शाम का समय आप शांति से बिताने के लिए किसी शांत जगह पर जायेंगे. किसी व्यक्ति से लिया उधार आप चुका देंगे जिससे आपकी टेंशन कम होगी. इस राशि की जो महिलाएं बिजनेस से कार्य क्षेत्र जुडी हैं, उनके लिए आज का दिन शुभ है, आपके द्वारा भविष्य में किये अच्छे कामों से आपको सम्मान मिलेगा.
कर्क राशि
सूर्य के गोचर से कर्क राशि वालों का प्रभाव बढ़ेगा। उनके व्यक्तिगत संबंधों में मधुरता आएगी। अटके हुए काम तेजी से बनने लगेंगे। विदेश जाने की कोई फाइल लगाई है तो अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। आपकी मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा। आपकी अंदर छिपी हुई टैलेंट दुनिया के सामने खुलकर आएगी। आपकी फैन फॉलोइंग बढ़ेगी। विरोधी चारों खाने चित होते चले जाएंगे।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के जीवन में मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा और बंपर लाभ के मौके आएंगे। सूर्य आपको ऊर्जा, उत्साह और बहुत ही पॉजिटिविटी देंगे। आपको कई क्षेत्रों में लीड करने का यानी नेतृत्व करने का मौका देंगे। प्रमोशन के योग बनेंगे। आपका यश और मान यानी सोशल स्टेटस बढ़ेगा। आप के निर्णय को सराहा जाएगा। विरोधी आप के आगे टिक नहीं पाएंगे। कोर्ट-कचहरी में भी आपको सफलता मिलेगी और पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा।
कन्या राशि
आज आपका दिन खुशहाल रहेगा. शाम में आप माता-पिता के साथ बैठकर भविष्य की कोई योजना बनायेंगे. आप जिस भी काम की शुरुआत करेंगे वह समय से पूरा हो जायेगा, आप काम करने के नए तरीकों पर विचार अपने सहयोगियों के साथ करेंगे. पिताजी आपको कोई महत्वपूर्ण काम करने को कहेंगे, आप उस काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करेंगे आपके पिता जी को आप पर गर्व महसूस होगा.
तुला राशि
सूर्य के गोचर से तुला राशि वाले लोग जो अभी तक उधेड़बुन में थे और कोई स्पष्ट निर्णय नहीं ले पा रहे थे। वह अब महत्वपूर्ण निर्णय जिंदगी में लेंगे और तेजी से आगे बढ़ेंगे। नए प्रोजेक्ट में आपको सफलता मिलेगी। कोई बड़ी डील भी आप फाइनल कर सकते हैं। इनकम के साधन बढ़ते जाएंगे और आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। तुला राशि के जो स्टूडेंट कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए कामयाबी इंतजार कर रही है। लव लाइफ भी आपकी बेहतर होती जाएगी।
वृश्चिक राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा. पारिवारिक जीवन में चल रहा कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है, अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें. भविष्य के लिये बनायी योजनाओं पर भी आज कुछ सोच-विचार कर सकते हैं. अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद भी मिलेगी. जीवन में अपने परिवार, दोस्तों और जीवनसाथी की भूमिका को पहचानेंगे. आपके स्वभाव में संयम और धीरज बना रहेगा, जिसके कारण आप अपनी सभी समस्याओं का हल आसानी से ढूंढ लेंगे. परिवार के किसी काम के लिये यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है. तुलसी के पौधे में पानी डालें, दिन अच्छा बीतेगा.
धनु राशि
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. आज का दिन व्यापार के लिए फायदेमंद रहेगा. निवेश से जुड़े कुछ बेहतर मौके मिल सकते हैं. नए विचार आपके सामने आते रहेंगे. आज योजना बनाने और फैसला लेने के लिए दिन बहुत अच्छा है. आज आप पूरा ध्यान अपनी जिम्मेदारी पर रखें. हर काम जोश से पूरा करने की कोशिश करें. आपकी कोशिशें जल्द ही रंग ला सकती हैं. आपकी किस्मत आपका सर्पोट करेगी. बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है. आप खुले मन से बात करेंगे और साथ ही दूसरों की परेशानियों को समझने की कोशिश करेंगे. चंदन का तिलक लगाएं.
मकर राशि
शनि की राशि में सूर्य का आना मकर राशि वालों के भाग्य के दरवाजे खोल देगा। सूर्य आपके कई बिगड़े हुए काम संवारते चले जाएंगे और समाज में आपका डंका बजेगा। प्रमोशन का योग बनेगा।नई प्रॉपर्टी बनाने में आप कामयाब रहेंगे। अगर आप पॉलिटिक्स में हैं तो कोई अच्छी पोस्ट आपको मिल सकती है। कोर्ट- कचहरी के मामले में भी आपको जबरदस्त सफलता मिलने वाली है।
कुंभ राशि
आज का दिन ठीक–ठाक रहने वाला है. अपनी सोच को सकारात्मक रखें. ऑफिस में पुराने कामकाज निपटाने में सफल रहेंगे. रूठे हुए साथी को मनाने के लिए उसे मनपसंद गिफ्ट दे सकते हैं. कोई भी फैसला करने से पहले सोच–विचार कर लें. किसी काम में जल्दबाजी करने से आपको नुकसान हो सकता है. इलायची खा कर घर से बाहर निकलें, दिन अच्छा गुजरेगा.
मीन राशि
मीन राशि के लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव लेकर आएगा। आपके कार्यक्षेत्र में तरक्की होगी। आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। लोग आपके विचारों के आगे नतमस्तक होंगे। जो योजनाएं आपने बना रखी थी और अभी तक वह पाइप लाइन में थी, वह अब पूरी होने लगेगी यानी इंप्लीमेंट स्टेज पर आ जाएंगी यानी क्रियान्वित होने लगेंगी। आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ महत्वपूर्ण होती जाएगी। विदेश से कोई अच्छी खबर मिलेगी और इन्वेस्टमेंट का भी आपको पूरा लाभ मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं