तूनुहट्टी में कार 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत, 3 घायल - Smachar

Header Ads

Breaking News

तूनुहट्टी में कार 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत, 3 घायल

तूनुहट्टी में कार 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत, 3 घायल

चंबा समाचार

चंबा:-  चम्बा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग 154 A पर तुनुहट्टी के नज़दीक केरू पहाड़ के पास एक गाड़ी नंबर JK 08P 7325 दुर्घटना ग्रस्त हुई है। इस दुर्घटना के समय गाड़ी में 6 लोग सवार थे। जिनमें से 3 की मृत्यु हो गई और अन्य तीन घायल हैं।

मृतकों की पहचान निम्नलिखित रूप से है।

1.विद्या देवी पत्नी पठानों राम गांव वेही डेडरा डाकघर व तहसील  बसोली जिला कठुआ जम्मू कश्मीर ।

2.मनु पुत्र श्री जोगिंद्र गांव वेही डेडरा डाकघर व तहसील  बसोली जिला कठुआ उम्र 13 साल ।

3.महिंदर कुमार पुत्र राम रसीलो गांव खजूरा डाकघर हट तहसील  बसोली जिला कठुआ उम्र 48 साल ।

घायलों के नाम व पता

1.शंकर कुमार पुत्र ज्ञान चंद गांव वेही डेडरा डाकघर व तहसील  बसोली जिला कठुआ जम्मू कश्मीर उम्र 32 साल।

2.पठानों राम पुत्र श्री हीरो राम गांव वेही डेडरा डाकघर व तहसील  बसोली जिला कठुआ जम्मू कश्मीर उम्र 58 साल ।

3.यश पुत्र मखन लालगांव वेही डेडरा डाकघर व तहसील  बसोली जिला कठुआ जम्मू कश्मीर उम्र 6 साल।


कोई टिप्पणी नहीं